प्रेम-प्रसंग के चलते युवती ने की आत्महत्या

Share

सीओ ने बताया कि यह पूरा मामला ग्राम लाेई का है। यहां पर रहने वाली 21 वर्षीय युवती का एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। परिजन इस रिश्ते से सहमत नहीं थे। दो दिन पहले ही युवती की मां ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से युवती परिजनों से नाराज थी। वह लगातार प्रेमी से मिलने की जिद कर रही थी। परिवार ने उसे रोका, जिससे क्षुब्ध होकर उसने बुधवार को घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।