शोकसभा में उपस्थित सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय सूरज कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर जीविका के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने कहा कि सूरज कुमार न केवल एक कुशल प्रबंधक थे, बल्कि सहयोगी, प्रेरणादायी और संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी भी थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में जीविका की विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हमेशा समर्पित रहे ।
जिला परियोजना प्रबंधक श्लोक कुमार ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सूरज कुमार का जाना जीविका परिवार के लिए एक अपूर्णीय क्षति है । उनकी कार्यनिष्ठा और सरल व्यक्तित्व सदैव सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि इस कठिन समय में पूरा जीविका परिवार उनके परिवारजनों के साथ खड़ा है।जीविका के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक और कर्मियों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि सूरज कुमार के अधूरे सपनों और उनके कार्यों को आगे बढ़ाकर ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।