हरिद्वार में नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान शुरू

Share

बताया कि पेट्रोल पम्प संचालकों से आग्रह किया गया है कि बिना हेलमेट के आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल उपलब्ध न कराएं। बताया कि इस पहल का उद्देश्य जनता को सुरक्षित वाहन संचालन की ओर प्रेरित करना है।

बताया कि अभियान की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग की बाइक स्क्वाड्स को इन पेट्रोल पंपों पर तैनात किया गया है। ये स्क्वाड न केवल बिना हेलमेट वाहन चालकों के चालान करेंगे, बल्कि उन्हें मौके पर ही काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा के महत्व से भी अवगत कराएंगे।