विधायक ने इस दौरान एक ऑडियो भी सुनाया जिसमें भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा समर्थक एक युवा स्वयं को विधायक आदित्य देवीलाल का पीए बनकर यह कहता है कि इनेलो पैसे के बल पर भीड़ एकत्रित करने का प्रयास कर रही है। विधायक आदित्य ने कहा कि उन्होंने इस मामले में डबवाली पुलिस को एक शिकायत देकर उपरोक्त युवक की तलाश कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इनेलो के बैनर तले आगामी 25 सितंबर को रोहतक की अनाजमंडी में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की 112वीं जयंती पूरी श्रद्धा से मनाई जाएगी जिसमें हरियाणा व अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में अपने जननायक को नमन करेंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव गांव इस जयंती समारोह को लेकर आमजन को निमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे हरियाणा में इनेलो के प्रति एक सकारात्मक माहौल बना हुआ है। विधायक आदित्य ने कहा कि आज प्रदेश का हर नागरिक भाजपा की नीतियों से परेशान है और इससे छुटकारा चाहता है। उन्होंने कहा कि बढ़ते भय, भ्रष्टाचार के बोलबाले के बीच महिलाओं के भीतर इतना खौफ पसरा हुआ है कि वे घर से अकेली निकलने में भी भयभीत होती हैं।
विधायक आदित्व ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि हुड्डा ने पिछले विधानसभा चुनावों में अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा की मदद कर उसे सत्ता में ला दिया। रोहतक की चौधर की बात कहने वाले हुड्डा भारी बरसात से प्रभावित किसानों के हालचाल जानने के लिए उनके बीच नहीं गए इसलिए वहां के खेतों में अभी तक 8 से 10 फुट तक पानी जमा है और किसानों की पूरी फसल नष्ट हो गई है। इनेलो नेता ने आरोप जड़ा कि हुड्डा बाप-बेटे चौ. देवीलाल जयंती कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए ओछे हथकंडे अपना रहे हैं। आदित्य ने कहा कि रोहतक जिला चौधरी देवीलाल की राजनीतिक कर्मभूमि रही है और पार्टी संगठन के पदाधिकारियों की मांग पर ही रोहतक जिले को जयंती कार्यक्रम के लिए चुना गया। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा, डबवाली के हलका प्रधान मंदर सिंह ओढां, इनेलो प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली, विनोद दड़बी व जरनैल चंदी मौजूद थे।