भाजयुमो ने सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त किया संग्रह

Share

चाईबासा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा रविवार को सदर अस्पताल परिसर, चाईबासा में एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि

बडकुंवर गागराई और जिला अध्यक्ष संजय पांडे तथा जे बी तुबिद ने मिलकर शिविर का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि बडकुंवर गागराई ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय धर्म है और एक बूंद रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा ने समाजसेवा के इस पुनीत कार्य को अपनाकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता राकेश पोद्दार ने किया। शिविर में युवाओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या ने भाग लिया। प्रताप कटियार महतो, राकेश बबलू शर्मा, द्वारिका शर्मा, अमरेश प्रधान, गीता बालमुचू, नीला नाग, मुकेश कुमार, सनी पासवान, चंदन झा, रंजन प्रसाद, दिलीप साहू, जय किशन यादव, रूपा दास, पवन शर्मा, मोटू करवा, हर्ष रवानी, बिरजू रजक, प्रदीप पांडे, रितेश कुमार, पिंटू, पंकज खिरवाल, तरुण सवैया, रोहित दास, सुखमति बिरुवा, जानकी देवी, रानी बंदिया, हरीश कांति, रंजन गोप सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तिऊ ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन की आत्मा है और रक्तदान सबसे महान सेवा है।

इस प्रकार, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित यह रक्तदान शिविर समाजसेवा और मानवीय दायित्व का प्रेरणास्रोत बनकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।