ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

Share

इसके अलावा यह मंधाना का लगातार दूसरा शतक था, जिसने उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट में एक और खास मुकाम दिला दिया। उन्होंने 2024 में भी लगातार दो शतक लगाए थे और अब 2025 में भी यह कारनामा दोहरा दिया है।

मंधाना ने साबित कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम भी उनके सामने टिक नहीं सकती। महिला वनडे क्रिकेट में उनके खिलाफ यह उनका चौथा शतक है। इस मामले में वे अब दुनिया की चुनिंदा बल्लेबाज़ों में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा मंधाना ने 2024 और 2025—दोनों सालों में चार-चार शतक जड़ दिए हैं। महिला वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि बहुत कम बल्लेबाज़ों ने हासिल की है।

इस पारी के बाद मंधाना के महिला वनडे में कुल शतक की संख्या 13 हो गई है। अब वे सिर्फ मेग लैनिंग (15) और सूज़ी बेट्स (13) जैसी महान बल्लेबाज़ों के बराबर खड़ी हैं।

मैच की बात करें तो समाचार लिखे जाने तक भारत 413 रनों के लक्ष्य का पीछा 22 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं। दीप्ति शर्मा 6 और ऋचा घोष 5 रन बनाकर खेल रही हैं। स्मृति मंधाना 63 गेंदों पर 125 रन बनाकर आउट हो गई हैं। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर 8 चौकों की बदौलत 52 रन बनाए।