जिलाधिकारी ने किया पांच राजस्व निरीक्षकों का स्थानांतरण

Share

ज्ञातव्य है कि राजस्व परिषद उत्तराखण्ड देहरादून की ओर से राजस्व निरीक्षण प्रशिक्षण प्राप्त आठ राजस्व उपनिरीक्षण (लेखपालों) को राजस्व निरीक्षण के पद पर पदोनन्त किया गया है। जिनमें से तीन राजस्व निरीक्षक को जनपद उद्यमसिंह नगर एवं नैनीताल तैनात गया है पाच राजस्व निरीक्षक को जनपद हरिद्वार में तैनात किया गया है। जनपद हरिद्वार की तहसीलों में तैनात राजस्व निरीक्षकों जिसमें अनिल गुप्ता, रमेश चन्द्र को तहसील हरिद्वार से लक्सर, संजय कुमार को तहसील हरिद्वार से भगवानपुर, आदेश कुमार को तहसील रूड़की से हरिद्वार एवं ओमप्रकाश को तहसील भगवानपुर से रूड़की में स्थानांतरित किया गया है।