डीएमसी ब्रह्मप्रकाश भी इस यज्ञ में आहुति डालते हुए विधायक लक्ष्मण यादव के साथ कदमताल करते हुए स्वच्छता मुहिम में भागीदार बने।गढ़ी बोलनी रोड़ तहसील कार्यालय के समीप से प्रारंभ हुए इस अभियान की अगुवाई विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने की। सडक़ के दोनों ओर अलग-अलग हिस्सों में बंटी चार टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र की सफाई की तथा साइड में जमा गंदगी व मिट्टी को साफ किया।
अत्याधिक गंदगी व मिट्टी वाले स्थान को जेसीबी की मदद से साफ किया गया। साथ ही सडक़ की ओर बढ़े हुए पेड़ों की भी छंटाई की गई। इस दौरान हाथों में स्वच्छता का संदेश देते हुए बैनर लिए हुए युवा लोगों को जागरुक करते दिखाई दिए। स्वच्छता मुहीम के तहत चलाए गए इस विशेष सफाई अभियान का समापन अमंगनी सोसायटी पर किया गया।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी में आज से पहले इतना लंबा स्वच्छता का अभियान पहले कभी नहीं चला। इस अभियान की विशेष बात यह है कि आज शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के साथ ही आई लव रेवाड़ी टीम के सदस्यों ने पहुंचकर इस अभियान को सफल बनाया है।
विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि क्षेत्र में हुई अत्याधिक बरसात व बदलते मौसम के कारण लोग बीमारियों से दूर रहे, इसके लिए वे लगातार रेवाड़ीवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते आ रहे हैं। स्वच्छता एक ऐसा कार्य हैं, जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस अभियान की सराहना कर चुके हैं तथा वह मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने सफाई की इस अलख को पूरे प्रदेश में फैलाने का विशेष कार्य किया है। हम सभी जल्द ही अपने उद्देश्यों में कामयाब होंगे तथा रेवाड़ी स्वच्छ एवं सुंदर बनकर ही रहेगी।