’’दिशा’’ की बैठक में त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वास्थ्य सेवा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, कृषि, आपूर्ति, सर्व शिक्षा अभियान, जीविका, सहकारिता, मत्स्य, जिला योजना, शौचालय निर्माण योजना, विद्युत विभाग, राजस्व, खनन, ग्रामीण विकास और अन्योन्याय विषय पर विस्तृत समीक्षा हुई ।
अध्यक्ष ने ’’दिशा’’ कार्यक्रम को संचालित करने के लिए जिलाधिकारी को अधिकृत किया। प्रियंका रानी उप विकास आयुक्त ने पीपीटी के माध्यम से सभी विषयों के संबंध में सभी सदस्यों को अवगत कराया।
नगर परिषद अध्यक्षा वारिसलीगंज के द्वारा वारिसलीगंज बाजार में जाम की समस्याओं से माननीय सांसद को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड की सुविधा नहीं होने के कारण वारिसलीगंज मेन बाजार में हमेशा जाम लगा रहता है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।
उन्होंने सांसद एवं जिलाधिकारी से आग्रह किया कि जाम की समस्या को लेकर वहां पुलिस की तैनाती की जाय ताकि बसों का परिचालन को नियंत्रण कर आम जनों के लिए सुविधा प्रदान करे। जिला पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही बस स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है शीघ्र ही बस स्टैंड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
20-सूत्री के सदस्य द्वारा जिले में पानी के समस्याओं को लेकर सांसद को अवगत कराया। सांसद द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करें। प्राथमिकता के आधार पर हर पंचायतों में पेयजल के लिए नल-जल योजना को संचालित करें। छुटे हुए वार्ड एवं टोलों में अविलंब नल-जल योजना की शुरूआत करें। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जन प्रतिनिधियों को भी चापाकल मरम्मत की सूचना अवश्य दें।
सदर अस्पताल एवं पीएचसी के बारे में सांसद को अवगत कराया गया। सांसद ने कहा कि सदर हॉस्पीटल, नवादा में सभी आवश्यक सुविधाएं मरीजों को प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल एवं पीएचसी में जन औषधि केन्द्र का निर्माण करायें जिससे असहाय रोगियों को काफी सुविधा मिलेगी। एम्बुलेंस की उपलब्धता के बारे में भी सांसद को अवगत कराया गया। सांसद ने कहा कि आपातकालीन व्यवस्था को दुरूस्त रखें, जिससे ईमर्जेंसी में रोगी को सुविधा मिल सके।
कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि बिजली का सुरक्षित उपयोग के लिए सभी तारों को कवर्ड करायें। खराब पड़े ट्रांसफर्मर को जल्द से जल्द ठीक करवायें।
जिला पदाधिकारी ने सांसद को हाट-बाजार में शौचालय की उपलब्धता के बारे में बताया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत् गावों में 908 शौचालय निर्माण का लक्ष्य है, जिसमें 853 का निर्माण करा दिया गया है जिसकी उपलब्धि 93.94 प्रतिशत है। मनरेगा अन्तर्गत खेल मैदान के संबंध में बताया गया कि सभी प्रखंडों में 170 खेल का मैदान बनाया जाना है जिसमें 153 पूर्ण कर लिया गया है और शेष के लिए कार्य किया जा रहा है।
सांसद महोदय ने वारिसलीगंज प्रखंड में खेल का मैदान के बारे में जायजा लिया। हरिश्चन्द्र स्टेडियम का आधुनिकीकरण एवं स्टीमेट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त किया। डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि “बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड” अन्तर्गत बताया गया कि अभी तक पोर्टल पर 155357 ऑनलाईन किया गया है, जिसे 22 सितम्बर 2025 तक पैसा उनके एकाउन्ट में चला जायेगा। सांसद महोदय ने कहा कि सरकार की योजना में कोई लापरवाही नहीं करें। लक्ष्य के अनुसार कार्याें का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।