प्रदेश के मुख्यमंत्री का बारिश से आई त्रासदी में विदेश टूर करना निंदनीय: अजय ठाकुर

Share

अजय ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा की इस स्थिति मे शीघ्र राहत हो, उसके लिए एक तरफ केंद्र सरकार के मंत्रीगण राहत कार्यो का जायजा ले रहे है और भाजपा नेता और कार्यकर्ता वंहा जाकर राहत कार्यों मे लगे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता अपनी असंवेदनशीलता का परिचय दे रहे हैं l हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू अपने नेता राहुल गांधी से प्रेरित है, जिन्हें केवल अपनी मौज-मस्ती की चिंता रहती है।

अजय ठाकुर ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जिलों में आवागमन शीघ्र शुरू हो, जिनके घर उजड़ गए हैं, उनके पुनर्स्थापना के लिए प्रयास होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इसके लिए सतत् प्रयास कर रहे हैं, वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने से लेकर पीड़ितों को ढांढस बंधाये जाने आदि से उनकी हिमाचल वासियों के लिए संवेदनशीलता दिखती है।