सिरसा: अवैध रूप से किराए के मकान में चल रहे नशामुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Share

यह मकान कमलकांत से हरदीप सिंह व इकबाल सिंह द्वारा किराये पर लिया गया है और वहां उनके द्वारा फर्जी तौर पर बिना अनुमति के एकनूर नशा मुक्ति केंद्र के नाम से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था। फर्जी नशा मुक्ति केंद्र में हरियाणा व पंजाब से लगभग 40-45 नशा पीडि़त व्यक्तियों को गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाकर रखा गया था। नशे से पीडि़त व्यक्तियों व उनके परिजनों से नशा छुड़ाने के नाम पर मोटी रकम ली जा रही थी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पुलिस ने डबवाली शहर में अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ किया था। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध तरीके से नशा मुक्ति केंद्र चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है और बिना अनुमति के केंद्र खोलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।