प्रदेश सरकार द्वारा मेलों के संरक्षण पर दिया जा रहा विशेष बल : डॉ. शांडिल

Share

डॉ. शांडिल ने कहा कि सायरोत्सव एक अत्यंत प्राचीन उत्सव है जो आज भी क्षेत्र के लोगों की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल अर्की वासियों को अपनी संस्कृति से जोड़े हुए है अपितु देश-प्रदेश से आए कलाकारों, व्यापारियों व दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र भी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को घर-द्वार पर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश के अस्पतालों में चरणबद्ध तरीके से आधुनिक उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। इसके तहत प्रदेश सरकार प्रथम चरण में चिकित्सा महाविद्यालयों में रोबोटिक सर्जरी सहित आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर बल दे रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर राज्य स्तरीय सायरोत्सव-2025 की स्मारिका का विमोचन भी किया।