तालाब से युवक का और नाले से नवजात का मिला शव

Share

घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि नरेश सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है। डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि सरकार के प्रावधानों के अनुसार सभी सहायता देने का प्रयास किया जाएगा।

इधर सतगावां थाना क्षेत्र में गुरुवार के अहले सुबह मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। जहां एक नवजात को जन्म के बाद बहते पानी में फेंक दिया गया। सिहास नाला बैद्यडीह गांव अंतर्गत सिपाही होटल के पास स्थित गया जी से देवघर जाने वाले मुख्य सड़क के 100 मीटर दूर नाले में एक नवजात बच्चा का शव बरामद हुआ। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण नवजात बच्चे को देखने के लिए उमड़ पड़े। थाना प्रभारी सौरव शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शव को नाले से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर नवजात को किसने और क्यों नाले में फेंका।