पीकेएल-12 : डिफेंस की ताकत से पुनेरी पल्टन ने दर्ज की धमाकेदार जीत

Share

पल्टन के डिफेंस ने पूरे मैच में 20 अंक बटोरे, जबकि मुंबा के हिस्से सिर्फ 6 डिफेंस अंक आए। पल्टन के डिफेंडरों ने पांच सुपर टैकल किए, जिसमें गुरदीप ने हाई-5 हासिल किया। रेडिंग में स्टुअर्ट सिंह ने अंतिम समय में सुपर रेड लगाकर सबसे ज्यादा 8 अंक जुटाए।

यू मुंबा के लिए जफरदानेश ने 6 अंक लेकर सर्वाधिक योगदान दिया, लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों का सहयोग नहीं मिला। मुंबा को सीजन की यह तीसरी हार झेलनी पड़ी।

मैच की शुरुआत में पल्टन ने डिफेंस के दम पर बढ़त बनाई और हाफटाइम तक 15-10 से आगे रहे। इसके बाद विशाल और संदीप ने लगातार सुपर टैकल कर बढ़त को और मजबूत किया। 33वें मिनट में असलम ने पहली बार रेड अंक लिया, लेकिन तब तक पल्टन 10 अंकों से आगे हो चुका था।

आखिरी चरण में आलआउट कर पल्टन ने जीत पर शिकंजा कस लिया और 18 अंकों की शानदार बढ़त के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ पल्टन ने आठ मैचों में सातवीं जीत दर्ज कर ली।