डॉ. टेड्रोस ने बुधवार को एक्स पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की और कहा कि विशेष दिन पर भी प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने वाली महत्त्वपूर्ण पहल का शुभारंभ कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उनके संदेश का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा– “धन्यवाद डॉ. टेड्रोस, आपके स्नेहपूर्ण संदेश के लिए। भारत, महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए, विश्व में समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ और गहन सहयोग की अपेक्षा करता है।”
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर महिला स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़ी पहल की शुरुआत को वैश्विक स्तर पर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान और ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारंभ किया था। इन केंद्रों पर महिलाओं की समस्ता जांच निशुल्क होंगी और दवाईयां भी मुफ्त दी जाएंगी।