इस संबंध में हेरिटेज निगम के उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सतर्कता शाखा ने छोटी चौपड़, चांदपोल, रामगंज, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, पानीपेच, आरपीए रोड, पंडित जी का चौराहा, हरिपुरा, सिविल लाइन, हिदा की मोरी सहित 45 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई कर अस्थाई अतिक्रमण को हटा कर 9 ट्रक सामान जब्त किया है और 23 हजार रुपए परिवहन शुल्क वसूल किया है।