स्वर्ण व्यवसायी को घायल कर लूट करने के मामले में दो गिरफ्तार

Share

पकड़े गये अपराधियो में छतौनी थाना क्षेत्र के मठियाडीह निवासी देवा कुमार व शिकारगंज थाना क्षेत्र के चमही निवासी विवेक कुमार बताया गया है,जिसमे देवा कुमार अपराधिक इतिहास है।इसके विरूद्ध छतौनी थाना में लूट,रंगदारी,आर्म्स एक्ट सहित विविध मामलो में कुल 9 मामले दर्ज है।

उल्लेखनीय है,कि बीते 15 सितंबर की शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी कृष्णा साह के साथ इन लोगो लूटपाट की और विरोध करने गोली मार कर घायल कर दिया। पीड़ित व्यवसायी के अनुसार वे मठिया माई स्थान के समीप अपने ज्वैलरी के दुकान को बंद करके वापस अपने घर भेड़िहरवा गाँव आ रहे थे।इसी दौरान तीन अज्ञात अपराधकर्मी मोटरसाइकिल पर सवार होकर इनका पीछा किया और कटघरवा पुल के पास उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और मोटरसाइकिल के डिक्की तोड़कर उसमें से ज्वैलरी एवं अन्य सामान लूट कर फरार हो गये।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर डीएसपी सदर-2 के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है,जबकि फरार अन्य अपराधियो की तलाश जारी है।