सूरजपुर : कलेक्टर ने किया कृषि विभाग के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण

Share

इसके बाद कलेक्टर जयवर्धन ने नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल्स योजनांतर्गत ग्राम धरमपुर (विकासखण्ड भैयाथान) में आयोजित मूंगफली प्रदर्शन का निरीक्षण किया। यहां किसानों से चर्चा के दौरान उन्होंने मूंगफली प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना एवं एफपीओ गठन का सुझाव दिया।

विकासखण्ड सूरजपुर के ग्राम सिलफिली में निर्माणाधीन उप कृषि उपज मंडी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्माण एजेंसी को पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिलफिली के निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक को आवक सामग्री का भंडारण, वितरण एवं शेष की जानकारी सूची के माध्यम से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। साथ ही कृषक उन्नति योजनांतर्गत धान विक्रय के लिए किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन एक सप्ताह में पूर्ण करने और पूर्व पंजीकृत किसानों को कैरी फॉरवर्ड करने की कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी किसान धान विक्रय से वंचित न रह सके।