दरअसल, 14 सितंबर को धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास बीएमडब्ल्यू हादसा हुआ था। इसमें वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी 52 वर्षीय नवजोत सिंह की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। गगनप्रीत कौर पर आरोप है कि वो कार चला रही थीं। दिल्ली पुलिस ने गगनप्रीत कौर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और सबूत मिटाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी।इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 15 सितंबर को गगनप्रीत कौर काे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे आज तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था।
गगनप्रीत की न्यायिक हिरासत की अवधि बुधवार काे खत्म हो रही थी, जिसके बाद आज कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने गगनप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दी है।