एडीजीपी केके राव मंगलवार को अचानक पुलिस लाइन पहुंचे और माल खाने का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया। पहले उन्होंने मालखाने में रखे नशीले एवं द्रव पदार्थों का भौतिक निरीक्षण किया। वहां रखे नशीले पदार्थों का वजन किया गया। उनके रिकार्ड को खंगाला गया। उन्होंने काफी देर तक बारीकी से मालखाने का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एडीजीपी ने स्पष्ट किया कि पारदर्शिता और जवाबदेही पुलिस कार्यप्रणाली की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मालखाना प्रबंधन की निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।