एसपी द्वारा उचित माध्यम से शिकायत की तस्दीक की गई। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त जबलपुर से एक टीम गठित की गई। आज निर्धारित समय पर रजिस्ट्रार आफिस में जैसे ही महिला क्लर्क ने पांच हजार रुपए रिश्वत ली, टीम ने क्लर्क प्रीति ठाकुर को तुरंत रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला क्लर्क प्रीति ठाकुर के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की खबर से आफिस में हड़कम्प मच गया। देखते ही आफिस के अन्य कर्मचारी एकत्र हो गए उनके बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
लोकायुक्त की टीम में डीएसपी नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति,बीएस नरवरिया सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। लोकायुक्त पुलिस ने क्लर्क प्रीति ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7,13(1), 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।