चूड़धार यात्रा मार्ग पर नेटवर्क समस्या बनी बाधा, श्रद्धालुओं ने मोबाइल टावर लगाने की उठाई मांग

Share

चूड़धार की यात्रा मुख्यतः नौराधार से पैदल मार्ग द्वारा की जाती है, लेकिन यात्रा मार्ग में कई ऐसे स्थान हैं जहां मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल नहीं मिलता, जिससे श्रद्धालुओं को दिशा भ्रम और संपर्क की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है।

पर्यावरण प्रेमी मायाराम पुंडीर ने बताया कि जमनाला, तिसरी और चूड़धार जैसे ऊपरी क्षेत्रों में नेटवर्क की अत्यधिक कमी है। दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालु अगर मार्ग भटक जाएं, तो संपर्क का कोई साधन नहीं बचता। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि कम से कम दो स्थानों पर मोबाइल टावर लगाए जाएं, ताकि नेटवर्क उपलब्ध हो सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

श्रद्धालुओं का कहना है कि हर वर्ष कई लोग नेटवर्क न होने के कारण अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते और रास्ता भटक जाते हैं। यदि इस मार्ग पर बुनियादी सुविधाएं, विशेषकर संचार व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, तो यह धार्मिक स्थल पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित हो सकता है।