कोटखाई के एसएचओ ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान जान गंवाई। वहीं तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
कोटखाई पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है।
उल्लेखनीय है कि बरसात के कारण पहाड़ी सड़कों पर सफर बेहद खतरनाक हो गया है। जगह-जगह सड़कों पर फिसलन और मलबा गिरने से वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।
हिमाचल में मानसून सीजन में सड़क हादसों में 179 लोगों की मौत
लगातार हो रही बारिश और खराब सड़कों के कारण प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। राज्य भर में इस मॉनसून सीजन में 20 जून से अब तक विभिन्न सड़क हादसों में 179 लोगों की मौत हुई है। इनमें शिमला जिला में 24 लोगों की जान गई है।