घायलों में पाली के किशन, नागौर के गजेंद्र सिंह और ईश्वर, जोधपुर के महेंद्र व महिपाल, बीकानेर (नोखा) के प्रेम सिंह, उनकी पत्नी सरोज और बच्चे दीपक व नैतिक, नासिक के पवन राजे, तथा उदवाड़ा के गौरीशंकर और जेनाराम शामिल हैं। मृतक प्रेम सुथार के भाई ने बताया कि बस चालक नशे में था। जोधपुर से ही उसने लापरवाही से गाड़ी चलाई और यात्रियों ने एतराज भी जताया था। लेकिन ड्राइवर पर भरोसा कर वे सफर जारी रखे। पालड़ी एम तिराहे पर लापरवाही से बस पलट गई, जिससे उनके भाई की मौके पर मौत हो गई। वहीं, बस मालिक ने अपनी सफाई में कहा कि सामने अचानक ट्रेलर आ गया था। उससे बचाने के लिए ड्राइवर ने बस मोड़ी और वह गड्ढे में जाकर पलट गई। मालिक के अनुसार अगर बस ट्रेलर से टकराती तो हादसा भीषण हो सकता था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।