इंदौरा में पकड़े गए चिट्टे मामले का मुख्य आरोपी पंजाब के दसूहा से गिरफ्तार

Share

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना इन्दौरा में मामला किया था। बाद में मामले की जांच के दौरान आरोपी से की गई पूछताछ और एकत्रित तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि इस मामले में अन्य व्यक्ति भी संलिप्त हैं।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए मामले में वांछित एक अन्य आरोपी पवन कुमार (38), पुत्र बालकृष्ण, निवासी गांव बलगण, डाकघर दसूहा, तहसील व जिला होशियारपुर (पंजाब) को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी के कब्जे से एक लाख सात हजार 800 रुपये की नकद राशि तथा एक डिजिटल तराजू भी बरामद किया।