यह जानकारी देते हुए उप जिला मेला चिकित्सालय सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट मैच को लेकर आयोजित बैठक में क्रिकेट मैच की तैयारियों को अंितम रूप दिया गया है। क्रिकेट मैच 14 सितम्बर से 26 सितम्बर तक ऋषि क्रिकेट अकादमी एवं एसएस क्रिकेट ग्राउंड बहादराबाद में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच और सेमीफाइनल मैच 27 सितम्बर एवं 28 सितंबर को बाला कॉलेज ग्राउंड में खेला जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ राजेश गुप्ता डॉ. शशिकांत, डॉ. प्रशांत सैनी, डॉ. यशपाल तोमर, डॉ हेमंत, संजीव जोशी, अखिलेश जोशी, अवनीश कुमार, आशुतोष आदि मौजूद रहे।