बेढ़म ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार सभी धर्मावलंबियों के धर्म की रक्षा के लिए यह विधेयक लेकर आई। विधानसभा में भी विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया तो कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सरकार के इस कदम की सराहना कर रही है और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले कांग्रेस नेताओं की नौटंकी से ऊब चुकी है।