साइबर ठग को ग्रामीणों ने पकड़ा,एक मौके से हुआ फरार

Share

ऐसा ही एक मामला जिले के सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के पगडेरा चौक स्थित सीएसपी संचालक के साथ हुआ तो सीएसपी संचालक चौकन्ना होकर साइबर ठग की तलाश में जुट गए।तीन दिन पहले साइबर ठगी के पैसे के कारण होल्ड खाते से पीड़ित सीएसपी संचालक के पास दूसरी बार साइबर ठग पहुंचा तो ग्रामीणों की मदद से साइबर ठग को पकड़ लिया गया।जबकि मौके से एक फरार होने में कामयाब रहे।पकड़ा गया साइबर ठग कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सिझुआ वार्ड संख्या 12 का रहने वाला 27 वर्षीय मोहन कुमार मिश्र पिता रामचंद्र मिश्र है।पुलिस ने इसके पास से नगद 89 हजार 75 रूपये,तीन मोबाइल,एक पैन कार्ड,दो डेबिट कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

शुक्रवार को जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी राजिया सुल्ताना ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि पगडेरा चौक के पास कुछ ग्रामीणों को द्वारा एक साइबर ठग को पकड़ कर रखा है।सूचना पर सोनामनी थानाध्यक्ष होमगार्ड के जवान कृष्ण कुमार सिंह,राजकुमार यादव एवं प्रमोद कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि ग्रामीण एक साइबर ठाकुर को पकड़ कर रखे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

हिरासत में लिए गए मोहन कुमार मिश्र ने बताया कि साइबर ठगी की रकम को सीएससी सेंटर के खाते में जमा कर वे लोग निकासी करते हैं। साइबर ठगी करने वाले अन्य व्यक्ति उनके खाते या उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए खाते में पैसे डलवाते हैं। इसके बदले में उन्हें 4 प्रतिशत की कमीशन मिलती है। उन्होंने साइबर ठगी के मुख्य सरगना कुर्साकांटा के कमलदाहा के साकिब कुमार को बताया।

साइबर डीएसपी राजिया सुल्ताना ने बताया कि तीन दिन पहले साकिब के मोबाइल से सीएसपी दुकानदार विकास कुमार के अकाउंट से निकासी किया गया था,जिसके कारण उनका अकाउंट होल्ड हो गया था। साकिब और मोहन कुमार मिश्र फिर निकासी करने आया तो उसे पकड़ लिया गया। जबकि मौके से साकिब फरार होने में कामयाब हुए।मामले को लेकर सोनामनी गोदाम थाना में कांड संख्या 55/25 धारा 316(3),318(4),319(2) ,111(3) बीएनएस एवं 66(सी),66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।फरार हुए साकिब की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किए जाने की बात कही।