तेज रफ्तार कार पोल से टकरायी, मौत

Share

पाटन थाना प्रभारी शशि रंजन पांडेय ने बताया कि तीन युवक कार से कहीं जा रहे थे। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर कार पोल से टकरा गई जिससे घटनास्थल पर ही दीपक की मौत हो गई, जबकि सवार दो अन्य युवकों को मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने बताया कि दीपक अपने दोस्तों के साथ कार से नानी के घर भुड़वा जा रहा था। इसी क्रम में कार का संतुलन बिगड़ गया और जोरदार टक्कर पोल में हो गई।