बैठक उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के समग्र विकास और सौंदर्यीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने मलूटी मंदिर परिसर के समग्र विकास की कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मलूटी में वीआर रूम बनाया जाए। इससे आने वाले पर्यटकों को मंदिरों से जुड़ी ऐतिहासिक और धार्मिक जानकारियां वर्चुअल माध्यम से मिल सकें। साथ ही मुख्य मंदिर के सामने पूरे परिसर को रंगीन लाइट से सुसज्जित करने और ग्राम गाड़ी योजना के तहत मलूटी तक बस सेवा प्रारंभ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में मयूराक्षी रिवर व्यू (सेल्फी ब्रिज) पर पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच लगाने और संपूर्ण ब्रिज पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया। विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर के अवसर पर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर पर्यटन से जुड़ी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा उपायुक्त ने सृष्टि पहाड़ (सृष्टि पार्क) और सिदो कान्हु मुर्मू शौर्य स्मारक पार्क के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं संथाल काटा पोखर की चाहरदीवारी और सौंदर्यीकरण को लेकर भी संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान विधायक आलोक सोरेन ने भी जिले में पर्यटन के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया बैठक में जिला खेल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।