झांसी : प्रभारी मंत्री ने प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी को लिखा पत्र,सोशल मीडिया पर वायरल हाेते ही नपे थाना प्रभारी

Share

झांसी, 11 सितंबर । आगरा में वायरल वीडियो के बाद अब महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री व जनपद की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य का प्रमुख सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में झांसी के सीपरी बाजार थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। यह भी बताया गया है कि उन्होंने बबीना विधायक के मामले में वार्ता करने के लिए उन्हें बुलाया था। वहां उन्होंने उनके सामने ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

पत्र में बताया गया है कि प्रभारी मंत्री 01 सितंबर 2025 को झाँसी भ्रमण पर आई थी। इस दौरान विधायक बबीना राजीव सिंह द्वारा उनसे भेंट की गयी थी और उन्हें बताया गया था कि सीपरी थाना प्रभारी आनन्द सिंह उनसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं तथा सार्वजनिक रूप से उनके विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। यही नहीं वह बार-बार यह भी कहते हैं कि मुझे जो करना था वह कर लिया। प्रभारी मंत्री द्वारा थाना प्रभारी आनन्द सिंह को बुलाया गया और सम्बन्धित प्रकरण में जानकारी चाही गयी। तब भी आनन्द सिंह द्वारा बातचीत करते-करते बहुत ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि आप जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करते हो और आप किसके लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हो। प्रभारी मंत्री ने लिखा कि पत्र में वर्णित बिन्दुओं/ तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी सीपरी बाजार, आनन्द सिंह के विरूद्ध विभागीय व अनुशासनात्मक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

विधायक द्वारा भी थाना प्रभारी को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही किये जाने के साथ ही बर्खास्त करने का अनुरोध किया गया है।

हटाए गये थाना प्रभारी

प्रभारी मंत्री का पत्र साेशल मीडिया पर वायरल हाेते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी हरकत में आ गये और देर शाम पुलिस मीडिया सेल से जानकारी दी गई कि पुलिस महानिरीक्षक ने मामले का संज्ञान लिया है और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण काे प्रारम्भिक जांच के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही जनहित में थाना प्रभारी सीपरी बाजार का स्थानांतरण प्रभारी एएचटीयू के पद पर कर दिया गया है।