एसएसबी ने नेपाल में जेल ब्रेक के बाद फरार 5 कैदियो को पकड़ा

Share

पकड़े गये सभी कैदी नेपाल के रहने वाले है।सभी कैदी नेपाल के रौहतट जिला के गौर जेल से फरार होकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। एसएसबी की 20वीं बटालियन के कमांडेंट गिरीशचंद्र पांडेय ने बताया कि सभी फरार कैदियो को महुलिया बॉर्डर के पास जांच के दौरान पकड़ा गया।

पकड़े गए कैदियों की पहचान रौतहट जिले के गौर गढ़वा वार्ड नंबर-5 निवासी विश्वनाथ यादव, रवि यादव, राहुल राय यादव, चंद्रानिगाहपुर के सूरज राय और गरुवा निवासी राम विनोद प्रसाद के रूप में हुई है।पकड़े गये सभी नेपाली कैदियो को अग्रतर कारवाई के लिए कुंडवा चैनपुर थाना को सौप दिया गया है।