थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि टीटू पुत्र राजकुमार उम्र 26 वर्ष हाल निवासी सेक्टर 79, मूल निवासी जनपद अलीगढ़ बीती रात को बाइक पर सवार होकर बरौला गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।