मप्रः दमोह के जैन परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पति-पत्नी समेच चार लोगों की मौत

Share

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दमोह के जबेरा निवासी और चंदू स्वीट्स के संचालक सचिन जैन बुधवार को परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर निकले थे। सचिन जैन परिवार सहित कार (एमपी 20 जेडएच 1670) से गोलाकोट तीर्थ स्थल (शिवपुरी) जा रहे थे। सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में उनकी कार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में सचिन जैन (40), उनकी पत्नी ऋतु जैन (35), जीजा सुपेंद्र जैन (32) और भांजे अक्ष (ढाई साल) की मौत हो गई, जबकि सचिन की बेटी आद्या गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है।