छत्तीसगढ़ :45 डीएसपी, 7 सहायक सेनानी सहित 58 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण

Share

इस आदेश में हाल ही में निरीक्षक से डीएसपी पद पर पदोन्नत हुए पुलिस अफसरों को नवीन पदस्थापना दी गई है। रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन सीएसपी बनाए गए हैं।

गृह विभाग के उप सचिव आर पी चौहान के हस्ताक्षर से जारी इस सूची में निरीक्षक ,कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर ,रेडियों निरीक्षक ,रक्षित निरीक्षक और वरिष्ठ रिपोर्टर कैडर से प्रोन्नत हुए अधिकारी शामिल हैं।आदेश के अनुसार सरगुजा के क्राइम डीएसपी के पद पर तथा मंजुलता राठौर को गरियाबंद डीएसपी जिम्मेदारी दी गई है।