जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई। कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 6वीं की छात्रा सिमरन परीक्षा देने स्कूल पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रा अचानक फर्स्ट फ्लोर से नीचे कूद गई। इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे डर गए। शिक्षकों ने तुरंत छात्रा को संभाला और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। फुटेज में साफ दिख रहा है कि छात्रा ने खुद छलांग लगाई है। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने बताया कि उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। हालांकि बच्ची ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस घटना की वजह की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना पर एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी ने कहा कि, स्कूल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। बच्ची की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।