विधायक ने कहा कि जिस तरह से कुछ दिनों से उचाना हलके में हुई कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह की हार को लेकर अभय चौटाला बयान दे रहे हैं उससे लगता है कि अभय चौटाला, बीरेंद्र सिंह परिवार आपस में मिले हुए है। अभय चौटाला के बयानों से इतना अफसोस बृजेंद्र सिंह की हार का नजर आ रहा है। उचाना के मतदाताओं ने मुझे लोकतांत्रिक तरीके से चुना कर भेजा है मैं उचाना हलके की सेवा कर रहा हूॅं करता रहूगा। आज हर व्यक्ति को चुनाव लडऩेे का अधिकार है। कोई भी चुनाव लड़ सकता है। किसी को भी चुनाव लडऩे से नहीं रोक सकते है। किसी का मन है विधानसभा में जाने का तो चुनाव लडऩा चाहिए। अत्री ने कहा कि प्राकृति आपदा जो आई हुई है विशेष रूप से पंजाब से स्टे जो हरियाणा के गांव है। सभी से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे का साथ दें।