मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शुक्रवार शाम को जयसिंहपुरा में स्थित रूहानी आश्रम में बने बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। वहां रह रहे लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और मंडलायुक्त और डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने अपने हाथों से बाढ़ पीड़ितों को फल और दूध वितरित किया। अपने हाथों से खाना भी परोसा और अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के लिए फल और दूध के वितरण में कमी नहीं आनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने राहत शिविर में रह रहे लोगों को सामग्री खुद भी वितरित की। निर्देश दिए कि लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराने में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। मंडलायुक्त ने नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग को सफाई और जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने अपने हाथों से खाना परोसा।
इसके पश्चात दोनों उच्च अधिकारियों ने बिरला धर्मशाला में बने शेल्टर होम पर बच्चों को वितरित की गई राहत सामग्री में खाद्य पदार्थ और रोजमर्रा की जरूरी चीजें शामिल थीं। मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को कम करने और प्रभावितों तक समय पर राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाए।