शानो शौकत से निकला ईद ए मिलादुन्नबी का जुलूस

Share

ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंचने पर जुलूस का अंजुमन सैय्यदजादगान की ओर से स्वागत किया गया। सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती ने कहा कि जुलूस में मुस्लिम समाज के सभी तबके के लोग शामिल हुए। अंजुमन द्वारा चिल्ला कुतुब साहब पर लंगर का इंतजाम किया गया। सभी लोगों को व्यवस्थित तरीके से लंगर तकसीम किया गया। इसके लिए अंजुमन के लोगों ने खास व्यवस्थाएं की थीं। आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने गंज क्षेत्र में जुलूस के निकलने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल बाहेती सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।