भूटान के प्रधानमंत्री का स्वागत प्रदेश के कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने किया गया। उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर एटीएस और एसटीएफ निगरानी कर रही हैं।
उनके सम्मान में आज दोपहर के विशेष भोज का भी आयोजन किया गया है। दर्शन और पूजन के बाद भूटान के प्रधानमंत्री अयोध्या एयरपोर्ट से लगभग 1.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
————