– मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी
गाजियाबाद :- भाजपा के डासना मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रधान व उनके बड़े भाई पर गाजियाबाद से बाइक पर सवार होकर डासना आ रहे थे। तभी गोविंदपुरम पुलिस चौकी के नजदीक गाड़ी सवार चार पांच युवकों द्वारा गांव की पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित भाजपा नेता द्वारा इस मामले की शिकायत थाना कवि नगर में दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर के प्रधान व डासना भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव पुत्र रतन सिंह और उनके बड़े भाई रविंद्र पुत्र रतन सिंह बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद से जब अपने घर के लिए आ रहे थे, तो इसी बीच गोविंदपुरम पुलिस चौकी के नजदीक जैसे ही वह पहुंचे पीछे से एक कार में सवार पांच लोगों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। काफी भीड़ लग जाने के कारण वह सब भाग गए। आरोप है कि प्रधान का चुनाव जीतने के बाद जब उन्होंने कुछ दबंगों से सरकारी जमीन को खाली कराया तो उसी बात से वह लोग रंजिश रखने लगे और उन्होंने मौके का फायदा उठाकर जान से मारने का प्रयास किया। भीड़ इकट्ठा न होती तो संभवत हत्या करने के इरादे से वह लोग आए थे। दो लोगों की पहचान हो गई और तीन अन्य अज्ञात लोग भी उनके साथ थे। इस पूरे मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नजदीक के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जल्दी कर बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कर रही है।
एसएचओ कविनगर मोहम्मद असलम ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम की सूचना के आधार पर तुरंत ही मौके पर पहुंचा गया। गोविंदपुरम चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे और पास से सीसीटीवी फुटेज लेकर पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि मामला मारपीट से जुड़ा है और पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में गांव के ही 2 युवकों व तीन अज्ञात के खिलाफ लिखित में तहरीर दी गई है।