उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, श्रद्धालुओं से सुरक्षित स्थानों पर रूकने की अपील

Share

उत्तराखंड में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। चारों धामों के सड़क मार्ग बंद हैं। शासन ने चारों धामों की यात्रा पर कल शुक्रवार तक के लिए रोक लगाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली व उत्तरकाशी जिले में खोज, बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा राहत एवं बचाव की स्वयं निगरानी करें और प्रभावितों की आवश्यकतानुसार मदद करें।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो जहां है वहीं रुका रहा। पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग अवरुद्ध एवं संवेदनशील बना हुआ है। फिलहाल जो जहां पर हैं, वहीं सुरक्षित रहें। केदारनाथ धाम यात्रा के पुनः सुचारु होने के सम्बन्ध में अलग से सूचित किया जाएगा।

————-