विपक्ष के धनबल और एजेंसियों के हथकंडों से जनता डरनेवाली नहीं : विनोद

Share

पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड की जनता ने 2024 विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया। सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है, यही बात विपक्ष को पच नहीं रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी, दलित, किसान और पिछड़ों की आवाज दबाने की विपक्ष की साजिश अब उजागर हो चुकी है।

विपक्ष के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुद्दों से भागने वाला विपक्ष झूठ और अफवाह परोसने में लगा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिबू सोरेन की विरासत संघर्ष और बलिदान की रही है और कांग्रेस-झामुमो का गठबंधन लोकतंत्र और जनता के अधिकार बचाने की लड़ाई के लिए है।

पांडेय ने कहा कि विपक्ष को झारखंडी अस्मिता पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नेतृत्व झारखंड की अस्मिता और हक की रक्षा का प्रतीक है और आने वाले समय में जनता विपक्ष को करारा जवाब देगी।