बुलडोजर एक्शन के बीच सीओ सदर ने बाबा साहेब की तस्वीर उठाकर कराई सुरक्षित

Share

जानकारी के मुताबिक उपद्रव और मारपीट के आरोपी माजिद के फार्म हॉउस को जब प्रशासन ने ध्वस्त कराया, तब मलबे और धूल के बीच बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर नजर आई। सीओ अर्चना सिंह ने तुरंत आगे बढ़कर तस्वीर को उठाया और सुरक्षित कराते हुए राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक और महापुरुषों से जुड़ी तस्वीरों व प्रतीकों को हमेशा सम्मान दिया जाए।

सीओ सदर अर्चना सिंह के इस कदम को देख मौके पर मौजूद लोग भावुक हो उठे। जहां एक ओर प्रशासन ने कानून का सख्ती से पालन कराया, वहीं दूसरी ओर सीओ अर्चना सिंह ने संवेदनशीलता दिखाकर यह साबित किया कि इंसानियत और सम्मान भी उतनी ही जरूरी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नजारा हमेशा याद रहेगा और बुलडोजर एक्शन के साथ-साथ एक महिला अधिकारी की संवेदनशीलता का उदाहरण भी बनेगा।