जींद : बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

Share

जरूरी हो तो तभी घर से बाहर जाएं

जिलावासी बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकलें। बेहद ही जरूरी कार्य हो तो ही बाहर जाएं। रविवार सुबह भारी बारिश हुई है। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पानी की निकासी के लिए निरंतर आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि बारिश के तुरंत बाद पानी निकासी में कुछ समय लगता है। इसीलिए सभी सहयोग करें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

लघु सचिवालय के कमरा नंबर 215 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

लघु सचिवालय के कमरा नंबर 215 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित है। जिसका दूरभाष नंबर 01681 245206 हैं। जिसके नोडल अधिकारी जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार हैं। जिनका मोबाइल नंबर 9034041552 है तथा ईमेल आईडी डीआरओजींद एट द रेट जी मेल डाट कॉम है। कंट्रोल रूम में शिफ्ट वाइस 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ-साथ पानी निकासी के लिए जन स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग की टीमें गठित है जो निरंतर क्षेत्र में एक्टिव हैं।