पुलिस द्वारा पुछताछ में महिला अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग एक दूसरे से पहले से परिचित हैं मोबाईल से एक दूसरे से सम्पर्क में रहते है। हम लोगों का छः लोगों का समूह हैै। मेला व दर्शन करने वाले स्थानों पर जहाँ भीड़ होती है, आपस में बात करके पहुँच जाते हैं । चेन पहनी महिलाओं और पर्स वाली महिलाओं को घेर कर धक्का मुक्की का माहौल बनाकर उनके चेन व पर्स छीन लेते है। गिरफ्तार अभियुक्ता रेखा पत्नी अमरजीत निवासी ग्राम रैनी थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ , निशा पुत्री राजेश हरिजन निवासी ग्राम रैनी थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ, सुनीता पत्नी महंथू हरिजन उर्फ हंगता निवासी एलाही थाना आसपुर देवसारा जनपद प्रतापगढ,
रिया पुत्री शिवबचन निवासी सराय थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर, सिंकू पत्नी अभिषेक हरिजन निवासी कठवा मोल थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, व रीना पत्नी उमेश हरिजन निवासी माता पोखरा मिर्जा हाजीपुर थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ की निवासी हैं। पुलिस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।