पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान उर्मिला (उम्र 60 वर्ष) पुत्री स्वर्गीय जगजीवन, निवासी ग्राम ददौरा, थाना रामनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला का शव त्रिलोकपुर रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई होगी।
कोतवाल अनिल पांडे ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन से मामले की पूरी जांच की मांग की है।