पीड़ित सीएसपी संचालक खोड़ा गांव निवासी बलिंद्र कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक की महुआवा शाखा से रूपये लेकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने बैंक से ही उसका पीछा करते हुए पुलिया के समीप ओवरटेक कर रोक लिया। फिर हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन कर हथियार लहराते हुए वहां से भाग गये।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चिरैया थाना पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। पीड़ित संचालक बलिंद्र कुमार ने घटना को लेकर थाना में एक आवेदन देते हुए बताया है कि वह कई वर्षों से सरोगढ गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी का संचालन करता है। हमेशा की तरह ही वह घटना के समय बैंक से रूपये लेकर घर जा रहा था।
थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।