बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ ने किया विकासखण्ड शंकरगढ़ का सघन दौरा

Share

बलरामपुर, 29 अगस्त । जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं का बेहतर एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार काे जिला पंचायत सीईओ ने विकासखंड शंकरगढ़ का सघन दौरा कर विभिन्न विकास कार्य एवं निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, महतारी सदन, आंगनबाड़ी, अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र के लिए निर्मित हो रहे भवनों को समय-सीमा में गुणवतापूर्ण निर्माण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सीईओ नयनतारा सिंह तोमर विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत कमारी, मुरका एवं जगिमा में पहुंची। उन्होंने पीएम-जनमन आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर पीएम-जनमन के सभी स्वीकृत आवासों को 30 सितंबर तथा प्रधानमंत्री आवासों को 20 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने हेतु संबंधित तकनीकी सहायकों, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्रों कों निर्देशित किया गया। तोमर ने महतारी सदन, आंगनबाड़ी, अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र के लिए निर्मित हो रहे भवनों का भी अवलोकन किया।

उन्होंने भवनों की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए अधिकारियो को निर्देशित किया कि भवनों का निर्माण गुणवतापूर्ण हो। तत्पश्चात् उन्होंने जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सभाकक्ष मे सभी वृहद लक्ष्य ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारियो से विस्तृत की समीक्षा की। समीक्षा में तोमर ने प्रगतिरत आवासो के साथ-साथ अप्रारंभ आवासों को तत्काल प्रारंभ कराते हुए समय-सीमा मे पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री आवासों के हितग्राहियो को आवास जल्द पूर्ण करने के लिए प्रेरित करने को भी कहा। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने समन्वय स्थापित करते हुए कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ ने शंकरगढ़ विकासखंड के पहाड़ी कोरवा बहुल्य ग्राम जगिमा का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। ग्राम भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़े स्व-सहायता समूह की महिलाओं से सीधे संवाद कर टमाटर और मिर्च की खेती एवं बकरी पालन जैसी आजीविका गतिविधियों से होने वाली आय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समूह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

इस दौरान तोमर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम जगिमा में व्यक्तिगत बकरी शेड निर्माण, सामूहिक सब्जी उत्पादन हेतु ड्रिप सिंचाई प्रणाली सहित अन्य आवश्यकताओं का भौतिक सत्यापन कर नियमानुसार कार्य योजना तैयार की जाए। जिला पंचायत सीईओ ने स्व सहायता समूह की सदस्यों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए और इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य, जनपद सीईओ वेदप्रकाश पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति प्रियंका लकड़ा, एसडीओ सहित जनपद पंचायत के कर्मचारी सहित ग्राम के सरपंच तथा स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।