सिरसा: नशा तस्करों पर बड़ी चोट, एक करोड़ रुपये का चूरापोस्त पकड़ा, दो गिरफ्तार

Share

पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान से एक कैंटर में कुछ लोग बड़ी मात्रा में चूरापोस्त लेकर आ रहे हैं जो कि सिरसा के डिंग मंडी होते हुए पंजाब के बठिंडा लेकर जाएंगे, जिस पर पुलिस ने गांव पतली डाबर बस स्टैंड डिंग रोड पर नाका लगा कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद रिपाल से ढका एक कैंटर आया जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन कैंटर सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पूछताछ में चालक ने अपनी पहचान सदाम हुसैन पुत्र बाबूखान उर्फ बाबूजी मेवाती निवासी मध्य प्रदेश हाल निवासी हथुनिया प्रतापगढ़ राजस्थान व उसकेसाथी ने नादर खान उर्फ बाटिया पुत्र नासीर खान उर्फ अकूला पठान निवासी हथुनिया प्रतापगढ़ राजस्थान के रूप में करवाई, जबकि दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो कैंटर से 1548 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए चूरापोस्त की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना डिंग मे मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।